Earning App Rewardbuddy: जानें पैसे कमाने से लेकर, Paytm में Withdraw करने तक की पूरी प्रोसेस

आजकल कई तरह के पैसे कमाने वाले एप उपलब्ध हैं जिसमे से गिने चुने एप से ही पैसे निकालना पॉसिबल हो पाता हैं क्योंकि पैसे को withdraw करते समय, प्रॉब्लम आ जाती हैं लेकिन अगर आप किसी ऐसे Earning App की खोज में जुटे हुए हैं जिससे genuine तरीके से पैसे कमाने के साथ, आसानी से उन पैसों को withdraw भी कर सकें।

तो आज का यह Earning App Rewardbuddy के बारे में लिखा गया लेख, आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं कि आप इस एप के माध्यम से, कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं? और पैसे को withdraw कैसे करेंगें।

यह अर्निंग एप काफ़ी पॉपुलर हैं जिससे आप रोज का खर्चा, आराम से निकाल सकते हैं जो दूसरे अन्य एप से थोड़ा अलग और काफ़ी अच्छा भी हैं तो आइए जानते हैं इस रिवार्ड buddy एप की संपूर्ण जानकारी, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Earning App Rewardbuddy 

इस एप का यूज करना बेहद ही आसान और सरल हैं जिसमे आप तकरीबन चार तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन उस से पहले इंस्टॉल और रजिस्टर करने की प्रोसेस, अच्छे से समझ लीजिए, उसके बाद स्टेप बाई स्टेप पैसे कमाने के तरीके को जानिए।

Earning App Rewardbuddy की इंस्टॉल और साइन अप करने की प्रोसेस 

सबसे पहले इंस्टालेशन प्रॉसेस की बात करतें हैं जिसमें आपको नीचे दी गई लिंक या फिर गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर लेना हैं इसके बाद जैसे ही आप, इस एप को ओपन करते हैं आपके सामने भाषा को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता हैं भाषा का चयन करके Next पर क्लिक करें, अब अपनी ईमेल को सिलेक्ट करके अकाउंट बना लेना हैं।

NameMoney Making App – Rewardbuddy
Size8.4 MB
SourcePlay Store
TypeMoney Making

Earning App Rewardbuddy में टास्क पूरा करके पैसे कमाएं 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आप कई तरह के टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं जिसमें सबसे पहले डेली मिलने वाले बोनस को क्लेम करना होगा, जिससे आपको कुछ क्वाइन्स मिल जायेंगे। दूसरा एजुकेशन और स्पोर्ट्स वाले, सर्वे टास्क को पूरा कर सकते है और तीसरे में आप अलग अलग ऐप्स को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना पड़ेगा।

अब जितने भी क्वाइन्स वहा आपको दिखाए होगें उतने टास्क को पूरा करने के बाद, आपके बैलेंस में एड हो जाएंगे। इस प्रकार से आप रोज 100 से 200 रूपये केवल टास्क से ही कमा लेंगे जो की बहुत ही अच्छी बात हैं।

Earning App Rewardbuddy को रेफर करके पैसे कमाए 

आपको बता दे कि reward buddy में रेफर करने का सिस्टम थोड़ा सा अलग हैं क्योंकि जब आप किसी दोस्त को रेफर करते हैं तो आपको 2100 क्वाइन्स मिल जाते हैं और वह दोस्त किसी तीसरे व्यक्ति को शेयर करता हैं तो उसका भी 15% कमीशन आपको मिल जाएंगा इसलिए यह रेफर सिस्टम बहुत ही बढ़िया लगा।

Earning App Rewardbuddy में गेम खेल कर पैसे कमाए 

अगर आपको गेम खेलना अच्छा लगता हैं तो इस एप में कई सारे ऑनलाइन गेम खेलने का विकल्प भी मौजूद हैं जहां आप अपनी पसंद के मुताबिक गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें क्वाइन्स थोड़े कम मिलते हैं और कुछ पॉपुलर गेम के ऑप्शन भी उपलब्ध है जैसे Colour Water, Count Master, Run And Rush 3D आदि।

यह भी पढ़े:- घर बैठे गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए | 05 सबसे बेस्ट घर बैठ कर पैसे कमाने वाला गेम।

Earning App Rewardbuddy में पैसे को कैसे निकाले?

सबसे पहले वॉलेट पर क्लिक करे यहां Reward buddy एप में पैसे withdraw करने के, दो ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं पेटीएम और गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड। जिसमें पेटीएम अकाउंट का सहारा लेना उचित होगा जिससे सरल रुप से पैसे निकालें जा सकें। अब अपने पेटीएम नम्बर को डाल देना हैं और लगभग एक घंटे में पैसे विड्रा हो जाएंगे।

ध्यान दें:- इस अर्निंग एप में आप मिनिमम 2₹ तक की पेमेंट ले सकते हैं और इसमें 100 क्वाइन्स का एक रूपया मिलता हैं।

Conclusion 

आशा करते है कि Earning App Rewardbuddy के बारे में, इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी मिली होगी और इस एप से पैसे कमाने के तीन से चार तरीके रेफर, टास्क और गेम खेलकर आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तथा पेटीएम के द्वारा निकाल भी सकते हैं पूरी प्रक्रिया को आपने इस आर्टिकल में समझ लिया हैं अगर कोई समस्या आ रही तो कॉमेंट करें। 

यह भी पढ़े:- Amazon Se Paise Kaise Kamaye

FAQ’S

क्या सच में reward buddy app पैसे देता हैं?

उत्तर – जी हां बिल्कुल, इससे कमाए गए पैसे को आप वास्तव में Paytm से निकाल सकते हैं।

Q2 Rewardbuddy एप से पैसे कैसे निकालें?

उत्तर – इस एप में आप प्ले गिफ्ट कार्ड या पेटीएम में से किसी एक विकल्प के द्वारा, पैसे को withdraw कर सकते हैं।

Next

Leave a comment