डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए । Doctor Banne Ke Liye Subject

डॉक्टर को बहुत ही उच्च दर्जा और मान सम्मान दिया जाता हैं क्यूंकि यह एक मरीज के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते हैं तथा यह पद करियर की दृष्टि से बेहतर अवसर भी साबित हो सकता हैं बहुत से छात्र का सपना एक कुशल डॉक्टर बनने का होता हैं जिसमे शुरुआत से ही कुछ विशिष्ट विषय का चयन करना ज़रुरी हो जाता हैं जिससे आप आगे डॉक्टर बन सकें।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? बहुत सारे स्टूडेंट का सपना, डॉक्टर बनने का होता है लेकिन पता नहीं होता की 10th के बाद कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए ताकि आप आगे जाकर डॉक्टर बन सके।

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और किसी बीमार व्यक्ति की सेवा करना चाहते है और खुद का तथा फैमिली का नाम रोशन करने का सोचते हैं अगर आपकी ऐसी भावना है तो बहुत अच्छी बात है।

डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Doctor Banne Ke Liye Subject)

10वीं कक्षा पूर्ण होने के बाद 11वीं कक्षा में आपको विषय का चयन करना होता हैं वैसे तो 10वीं के पहले आपको सभी विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन क्लास टेंथ पास कर लेते है। उसके बाद कुछ चयनित सब्जेक्ट को ही पढ़ने होते हैं।

11वीं कक्षा में विषय का निर्धारण ही, आप आगे करियर में क्या करना चाहते हैं इसका निर्णय करता है क्योंकि उसी के अनुसार आपको सब्जेक्ट लेना पड़ेगा। डॉक्टर बनने के लिए आपको मूल रूप से तीन विषय पर अधिक फोकस करना होगा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान यह तीनों विषयों को पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अगर आप जीव विज्ञान न लेकर गणित विषय लेते हैं तो मेडिकल क्षेत्र में केवल कुछ गिने चुने पदों को ही पाने के योग्य होगें, लेकिन आप डॉक्टर नहीं बन पायेंगे। इसलिए अगर आपका डॉक्टर बनना ही टारगेट हैं या फिर मेडिकल के फील्ड में जाना है तो भौतिकी और रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान (PCB) सब्जेक्ट लेना चाहिए।

और 11वीं तथा 12वीं कक्षा को PCB विषय से मिनिमम 45% से 50% या इससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण करें जिससे आगे डॉक्टर बनने की पढाई करने में किसी भी तरह की समस्या न हो।

12वीं पूर्ण कर लेने के पश्चात यह निर्धारण करे की आप किस फील्ड्स के डॉक्टर बनेंगे अगर आप आर्युवेद डॉक्टर बनना चाहते है तो BSMS Course कर सकते हैं इसी प्रकार से पशुओं के डॉक्टर, सामान्य डॉक्टर इत्यादि।

इसके बाद आपको NEET प्रवेश परीक्षा को देना होगा जिससे आपको किसी सरकारी या अच्छे कॉलेज में MBBS में दाखिला मिल सकें। इस प्रवेश परीक्षा में 11 और 12वीं कक्षा में पढ़ाए गए तीन विषयों से ही अधिकतर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए अच्छे से पढ़ाई करें।

अगर NEET में आप कम अंक भी प्राप्त करते हैं जिससे MBBS में सीट नहीं मिल पाती तो आपको BMS, BDS, Bsc Nursing आदि के लिए भी सीट मिल सकती हैं।

डॉक्टर बनने के लिए कितने साल लगते हैं?

इसके लिए कोई समय निर्धारित तो नहीं होता। 12वीं के बाद एमबीबीएस को पूर्ण करने में 4.5 वर्ष का समय तथा एक वर्ष का इंटरेनशिप अनिवार्य रूप से करनी होती हैं MBBS में कुल 9 सेमेस्टर होते हैं।

MBBS में 5.5 वर्ष पूरा कर लेने के बाद, अगर आप आगे मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं तो MD या MS कर सकते है जिसमे दो वर्ष का समय ओर लग जाता है। इस प्रकार से ओसत 7.5 या 8 साल डॉक्टर बनने में लग जाते है यह आप पर भी निर्भर करता हैं।

डॉक्टर बनने के लिए कितने सब्जेक्ट होते हैं?

डॉक्टर बनने के लिए कक्षा 12वीं और 12वीं में PCB यानी कि physics, chemistry और biology लेना चाहिए वहीं 12वीं पूर्ण होने के बाद कॉलेज में भी विभिन्न सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए आपको समझ आ गया होगा और किस तरह डॉक्टर बनने की प्रक्रिया होती है यह भी बताने का प्रयास किया गया है अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a comment