जी हां हम बात कर रहे Techno Spark Go की, जिसे 20 के नाम से भी जाना जाता हैं और तो कम प्राइस में, तगड़े फीचर्स भी मिल रहें।

इसमें आपको 6.5 इंच की HD+ क्वॉलिटी की LCD डॉट इन डिस्प्ले, जिसमे 90Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट भी मिल जाती है।

इसमें प्रदर्शन के लिए ऑक्टा कोर Unisoc T606, 12nm वाले  प्रोसेसर का उपयोग किया गया हैं जिसका Antutu Score 2 लाख से अधिक निकलकर आता है।

यह फ़ोन तीन कैमरे के साथ आता हैं जिसमें 13MP का प्राइमरी और फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया हैं जिससे फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

स्पार्क गो अमेजन के स्टोक में उपलब्ध हैं जिसके 3GB रैम, 64GB स्टोरेज वाले बेसिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत केवल ₹6,699 बताई गई हैं लेकिन आप इस फ़ोन को ऑफलाइन बाजार में और भी कम कीमत में खरीद सकते है|